बदायूं के फूलपुर गांव में चप्पल गुम होने के विवाद में देवरानी ने जेठानी को मारपीट कर घायल किया
बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गांव के रहने वाले ससुर रामस्वरूप ने उझानी पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है कि शनिवार को छोटी बहू रजनी पत्नी अभिषेक की चप्पल गुम हो गई। जिस पर बड़ी बहू कमलेश पत्नी दिनेश बाबू से कहासुनी हो गई। जिस पर छोटी बहू रंजनी बड़ी बहू कमलेश के घर में घुस आई और उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में उझानी पुलिस ने उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी बहू कमलेश का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।