बिल्सी
सुबह 6:30 बजे हुई तेज बारिश में बिल्सी क्षेत्र के ग्राम गढ़ौली में छत पर मड़ैया में बैठे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।साथ ही छत का लेंटर ने भी सूराख हो गया।मिली सूचना के अनुसार ग्राम गढ़ौली निवासी चोखेलाल पुत्र द्वारिका प्रसाद अपने साले के साथ छत पर मड़ैया में बैठे थे तभी कड़कती हुई बिजली उन बिजली आ गिरी और उनकी मौत हो गई।हालांकि उनके साले सुरक्षित बताए जा रहे है। बिजली इतनी तेज थी की छत के लेटर में भी सुराख हो गया। आनंन फानन में परिवारजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
साले के साथ बैठे जीजा पर गिरी आकाशीय बिजली,हुई मौत
RELATED ARTICLES