बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित गांव गढ़ौली कोल्डस्टोरेज के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या छह निवासी कार चालक हेमराज उर्फ छोटे (40) पुत्र नन्नूमल अपनी बाइक से किसी काम से बदायूं के लिए गए थे। करीब पांच बजे वह वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित गांव गढ़ौली कोल्डस्टोरेज के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे क्षेत्र के गांव पुसगंवा निवासी किसान तेजपाल (20) पुत्र रनवीर सिंह की बाइक से टक्कर हो गई।
दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में बिल्सी सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। बताते है कि किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।अगर हेलमेट पहने हुए होते तो जान बच सकती थी क्योंकि गंभीर चोटें सिर पर ही आयी थी।