Sunday, December 22, 2024
Homeअपना उत्तर प्रदेशपर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी-हाजी बिट्टन

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी-हाजी बिट्टन

बिल्सी
दिनांक 08 जून 2024 को समय शाम 6 बजे अमन जन अधिकार फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष वसीम उस्मानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए भव्य पौधारोपण एवं पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बिल्सी हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन एवम हाजी अजमल खान रहे।
उन्होंने पौधारोपण कर उनको सीचने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि
पेड़ पृथ्वी पर कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके और प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) के माध्यम से ऑक्सीजन जारी करके पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे कार्बन को अलग करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करते हैं, जिससे वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की सांद्रता कम हो जाती है। पेड़ लगाना हमारे जीवन के लिए बहुत अधिक आवश्यक है। ट्री मैन प्रशान्त जैन,मृगांक जैन,अनुज शर्मा,राघव गुप्ता,विष्णु असावा,सचिन असावा,आयुष असावा, सपा नगर अध्यक्ष कविंद्र सक्सेना,अमजद खान,मूवीन फरीदी,राघव गुप्ता ,देव ठाकुर,ललित मोहन, नईम अववासी, प्रेमनाथ अरुण, राजेंद्र कुमार,नसीम राईन,हाजी फहीम,मुशीर अब्बासी,इमरान गौरी,इकरार कस्सार,दानिश खान,ललित मोहन,मुजाहिद खान,चंगेज खान, अरवाज कुरैशी,साहिल सिद्दीकी,सुबीन अली,साबिर मलिक एवम सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments