गोपालगंज बिहार के गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए नामांकन जारी है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में इस सीट पर आज एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला है। यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे हैं।
सत्येंद्र बैठा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कई लोग सेल्फी लेते भी दिखे। वहीं, सत्येंद्र बैठा काफी खुश नजर आ रहे थे। सत्येंद्र बैठा इससे पहले भी गोपालगंज से किस्मत आजमा चुके हैं। वह 45 साल के हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के साथ दो घोड़े भी थे। बता दें कि राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी निवर्तमान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन एवं आईएनडीआईए समर्थित वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान चार मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यहां एनडीए vs राजग उम्मीदवार में होगा मुकाबला
वहीं इस सीट पर महागठबंधन ने मुकेश साहनी की पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दिया है। वीआईपी पार्टी ने गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के बेदु टोला निवासी ई. सुदामा मांझी के पुत्र प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को उम्मीदवार बनाया है। जिनका सामना NDA प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार से होगा।
गोपालगंज में 25 मई को मतदान (Gopalganj Voting Date)
गोपालगंज समेत 8 सीटों पर 25 मई को चुनाव होगा। गोपालगंज के अलावा जिन सीटों पर मतदान है, वे हैं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, महाराजगंज और वाल्मिकीनगर हैं।