मेरठ कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट मिलने पर राजनीतिक हलकाें में सरगर्मी बढ़ गई है। रालोद युवा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।
रोहित ने बताया कि वह पहले से इस मुद्दे पर महिला पहलवानों के साथ हुए शोषण की आवाज उठाते रहे हैं। अब चूंकि भाजपा और रालोद का गठबंधन है ऐसे में पार्टी में रह कर इसके खिलाफ आवाज उठाने में वह असहज रहेंगे। इसलिए उन्होंने त्यागपत्र दिया है।
रोहित ने कहा कि इंटरनेट मीडिया में वायरल अपने संदेश में कहा है कि बाप के सामने बेटे की तरक्की कौन सी कार्रवाई है। उन्होंने भाजपा पर जाट आरक्षण को लेकर भी धोखे में रखने का आरोप लगाया।
रोहित ने कहा, ‘बेटियों की अस्मिता से समझौता कर राजनीति संभव नहीं है। वह जाट समाज से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारी हैं। वह इस मामले को आगे उठाते रहेंगे’।
रालोद के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने बताया कि वर्तमान में रोहित के पास कोई पद नहीं था। इस्तीफा देने का निर्णय उनका निजी दृष्टिकोण है।