हापुड़
क्षेत्र के गांव आजमपुर दहपा में बीते दो सप्ताह में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि, एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। अचानक से हुई इन मौतों से गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस मामले में गंभीरता से जुटा हैं।
लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल बन गया है और लोग बेचैन हैं। वही सीएससी प्रभारी ने दावा किया है कि शनिवार को टीम गांव में जाएगी और मृतकों के घर पहुंचकर मामले की जांच करेगी।
बीमार को अस्पताल ले जाते ही हो जाती है मौत
गांव के ही गफ्फार ने बताया गांव के लोग युवा या वृद्ध अचानक से बीमार पड़ जाते हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, उसके बाद उनकी मौत हो जाती हैं। इस घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक गांव में 62 वर्षीय जुम्मा, 60 वर्षीय रियासत व 59 वर्षीय आजम की मौत हो चुकी है। जबकि 40 वर्षीय अबरार गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में चर्चा है कि इस तरह से कुछ ही दिनों में हो रही अचानक से मौत के मामले को गांव में पहली बार देखा गया है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक विभाग की कोई टीम गांव में नहीं पहुंची है। ऐसा ही हाल रहा तो अभी गांव में और भी लोगों की मौत हो सकती है। यही डर ग्रामीणों के बीच बैचेनी बढ़ा रहा है।