नई दिल्ली देश भर से लाखों स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार बढ़ गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक विभिन्न घोषित तारीखों पर निर्धारित पालियों में किया। इन परीक्षा के बाद एक माह का समय बीत जाने के बाद अब बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित किए जाने की तारीख को लेकर अपडेट जाी किया गया है। स्टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर क्लास 12 के नतीजे (CBSE Class 12th Result 2024) जारी करने की मांग के बाद बोर्ड ने आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर अपडेट जारी किया, जिसके अनुसार नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा पूर्व वर्षों में जारी किए गए नतीजों के पैटर्न को देखें तो बोर्ड सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट की घोषणा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG से पहले करता रहा है। इस बार यह परीक्षा रविवार, 5 मई को होनी है। इस पैर्टन के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई क्लास 12 के नतीजे (CBSE Class 12th Result 2024) अब कभी भी जारी कर सकता है। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा की तारीख व समय (Date & Time) को लेकर कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी जाती रही है।
सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के नतीजों की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, Link results.cbse.nic.in पर एक्टिव करेगा। एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। वहीं, स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट को भारत सरकार के डिजीलॉकर वेबपोर्टल, digilocker.gov.in या मोबाइल अप्लीकेशन पर अपने रोल नंबर और आधार नंबर के माध्यम से लॉग-इन करके डाउनलोड करना होगा।