नई दिल्ली वीआइटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (EEE) 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी। संस्थान द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम (VITEEE Result 2024) आज यानी शुक्रवार, 3 मई 2024 को घोषित किए गए। इसके साथ ही VIT ने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के मार्क्स और रैंक भी जारी कर दिए है।
ऐसे में जो स्टूडेंट्स VIT द्वारा 19 से 30 अप्रैल 2024 तक आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और रैंक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, viteee.vit.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स को होम पेज पर ही दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम और रैंक जान सकेंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।