कोलकाता बंगाल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा (माध्यमिक) में इस बार भी छात्र आगे रहे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने गुरुवार को परीक्षाफल की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार कुल 9,12,558 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 7,65,252 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता दर 86.31 प्रतिशत है। पिछले साल यह 86.15 प्रतिशत थी। इस बार 89.21 प्रतिशत छात्र व 83.90 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छात्राओं की संख्या छात्रों से 25.95 प्रतिशत अधिक थी। पिछले साल 89.76 प्रतिशत छात्र व 83.05 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं। कूचबिहार जिले के राम भोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन 700 में से 693 अंकों (99 प्रतिशत) के साथ टापर बने हैं। दूसरे स्थान पर पुरुलिया जिला स्कूल के साम्यप्रिय गुरु हैं, जिन्होंने 692 अंक (98.86 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर 691 अंकों (98.71 प्रतिशत) के साथ तीन परीक्षार्थी हैं। इनमें दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट हाई स्कूल के उदयन प्रसाद, वीरभूम जिले के न्यू इंट्रीगेटेड गवर्नमेंट स्कूल, इलमबाजार की पुष्पिता बांसुरी व दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के नयरीत रंजन पाल शामिल हैं।
इस बार टाप-10 में 57 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें दक्षिण 24 परगना के आठ, दक्षिण दिनाजपुर, पूर्व बद्र्धमान व पूर्व मेदिनीपुर के सात-सात, बांकुड़ा, मालदा व पश्चिम मेदिनीपुर के चार-चार, वीरभूम के तीन, उत्तर 24 परगना, कूचबिहार, हुगली व नदिया के दो-दो एवं हावड़ा, झारग्राम, कोलकाता, उत्तर दिनाजपुर व पुरुलिया के एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं।
इस बार एक परीक्षार्थी ने पहला व दूसरा, तीन परीक्षार्थियों ने तीसरा, एक-एक परीक्षार्थी ने चौथा व पांचवा, चार परीक्षार्थियों ने छठा, आठ परीक्षार्थियों ने सातवां, चार परीक्षार्थियों ने आठवां, 16 परीक्षार्थियों ने नौवां व 18 परीक्षार्थियों ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।
कोलकाता में सोमदत्ता सामंत अव्वल
कोलकाता में सोमदत्ता सामंत ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। वे टाप-10 में 17 अन्य परीक्षार्थियों के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। कमला गल्र्स हाई स्कूल के छात्र सोमदत्ता ने 684 अंक (97.71 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं।
छात्राओं में पुष्पिता सबसे आगे
वीरभूम जिले के न्यू इंट्रीगेटेड गवर्नमेंट स्कूल, इलमबाजार की छात्रा पुष्पिता बांसुरी छात्राओं में अव्वल रही हैं। उन्होंने कुल 691 अंक प्राप्त किए हैं और टाप-10 में दो अन्य परीक्षार्थियों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। मालूम हो कि इस बार माध्यमिक दो फरवरी से शुरू हुई थी। इसका पहला चरण 12 फरवरी व दूसरा चरण 13 मार्च को समाप्त हुआ था। इस बार 80 दिनों के अंदर परीक्षाफल घोषित किया गया है।
उत्तीर्णता दर में कलिंपोंग नंबर एक
पर्वतीय जिला कलिंपोंग उत्तीर्णता दर में नंबर एक रहा है। वहां के 96.26 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। पूर्व मेदिनीपुर 95.49 प्रतिशत के साथ दूसरे और कोलकाता 91.62 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।