नई दिल्ली
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) रिलीज हो गई है। डबल रोल में दिखाई दीं सोनाक्षी सिन्हा अपनी परफॉर्मेंस से खूब तारीफें बटोर रही हैं
भंसाली की मच अवेटेड सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना और फरीदन की भूमिका निभाई है। शुरू से अंत तक की कहानी उनके इर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई देती है। सोनाक्षी की परफॉर्मेंस की ऑडियंस कायल हो गई है। इस बीच अभिनेत्री ने राजनीति में कदम रखने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) चल रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी राजनीति में हैं। ऐसे में सोनाक्षी कब एक्टिंग से पॉलिटिशियन बनने की सोच रही हैं? इस पर खुद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
सोनाक्षी सिन्हा ने यूट्यूबर राज शमानी संग बातचीत में कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रही हैं, वरना लोग कहेंगे कि वहां भी नेपोटिज्म चल रहा है। ‘हीरामंडी‘ एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म नेपोटिज्म करोगे। मजाक से हटके कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करूंगी, क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते हुए देखा है।”
सोनाक्षी ने आगे बताया कि उन्हें लगता है कि वह राजनीति में शामिल होने के लिए नहीं बनी हैं, क्योंकि वह बहुत प्राइवेट पर्सन हैं। बकौल एक्ट्रेस, “मुझे नहीं लगता कि मुझमें राजनीति से जुड़ी कोई योग्यता है। मेरे पिताजी बहुत ही लोगों के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं।”