Sunday, December 22, 2024
HomeमनोरंजनSridevi को थी जिस बात से चिढ़, बेटियों से वही काम करवाना...

Sridevi को थी जिस बात से चिढ़, बेटियों से वही काम करवाना चाहते हैं बोनी, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा

मुंबई

बेटियों टियों की शादी की को लेकर माता-पिता के अपने सपने होते हैं कि उनका मंडप कैसे सजाएंगे, शादी कहां करेंगे, लड़का ऐसा होगा। खैर, निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपनी बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए कुछ अलग सोचा है।

गुरुवार को एक समारोह में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया कि आखिर उनके पिता ने उनके और खुशी को लेकर क्या सोचा है। जाह्नवी ने यह भी बताया कि वह कौन सी चीज है, जो वह चाहते हैं कि वह और खुशी शादी से पहले कर लें।

जाह्नवी कपूर ने कहा, “मेरे पापा चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी से पहले दुनिया देख लें, ताकि जब हमारी शादी हो तो हमारे पतियों पर यह दबाव न हो कि उन्हें हमें घूमाना पड़ेगा। हम पहले ही कह दें कि मेरे पापा ने तो यह सारी जगहें हमें पहले ही दिखा दी हैं। उन्होंने घूमने का इतना लंबा-चौड़ा प्लान बनाया था कि मम्मी (श्रीदेवी) परेशान हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने काफी एंजाय किया भी बाद में।

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, “हमारी जीप में हमारा कुक रामू भी हुआ करते थे, जो कुक से ज्यादा पापा के जिगरी दोस्त थे। यहां से हम मिर्च भी लेकर जाते थे, क्योंकि पापा को विदेशी मिर्च तीखी नहीं लगती थी। रोम व इटली की छोटी सड़कों पर हम बड़ी जीप लेकर जाते थे। हम दक्षिण भारतीय गाने बजाते थे।”

जाह्नवी ने मम्मी का चेन्नई स्थित घर अब कंपनी को किराए पर दिया है, जहां आम लोग भी उसे किराए पर लेकर रह सकते हैं। जाह्नवी कहती हैं, “उस घर में एनर्जी कमाल की है। यह वही जगह है, जहां मां के जाने के दो-तीन साल बाद पापा ने जन्मदिन मनाया था और दोबारा खुश होने की कोशिश कर रहे थे।”

बात करें वर्क फ्रंट की तो जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों की एक लंबी लाइन है। वह राम चरण के साथ आरसी 16, उलझ, देवरा पार्ट 1, मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments