बैंक खातों का आधार प्रमाणीकरण कर, बच्चों के यूनिफॉर्म की धनराशि को कराएं अंतरित
बदायूँ : 14 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान व यूनिफॉर्म वितरण आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनाया जाए। कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए तथा शत प्रतिशत नामांकन कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में सभी पैरामीटर्स पर कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन को मैन्यु के अनुसार बनाकर बच्चों को परोसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए अंतरित की जाने वाली धनराशि के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खातों का आधार प्रमाणीकरण समय पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नामांकन, फर्नीचर आदि व्यवस्थाएं, मॉडल स्कूलों की प्रगति व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।