बिल्सी, नगर में यज्ञ तीर्थ गुधनी में होने वाले यज्ञ महोत्सव 2024 के अवसर पर आर्य समाज गुधनी के तत्वावधान में यज्ञ रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्ञानवती देवी ओम प्रकाश सागर ने ध्वजारोहण करके किया । रैली सबसे पहले तहसील परिसर में पहुंचे जहां क्षेत्राधिकारी साथ वृक्षारोपण किया गया । पश्चात थाना अध्यक्ष ने थाना परिसर में वृक्षारोपण करवाया . । बालकों ने अपने करतब दिखाये, यज्ञ रैली नगर में भ्रमण करती हुई अंबियापुर बाईपास पर आकर समाप्त हुई । मार्ग में खाद व्यवसाय अजीत सक्सेना तुषार खसट ,नरेंद्र बाबू ज्वेलर्स,धर्मेंद्र शर्मा तथा नगर पालिका परिसर में पालिकाअध्यक्ष पति ओम प्रकाश सागर ने जलपान करवाया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में आर्यवीर दल गुधनी व आर्य संस्कारशाला गुरुकुल गुधनी तथा आर्य समाज के कार्यकर्ता अधिकारी मौजूद रहे । कल / ते आज गुधनी में विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा / कलश यात्रा के साथ होगा । आचार्य संजीव रूप,मास्टर अगर पाल सिंह,संजय सिंह,स्वामी वेदानंद,प्रशांत जैन, मनोज गौड़, संजीव श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, सुखबीर सिंह,राकेश शाक्य,मोहित,विश्वजीत, हरपाल सिंह, विशेष कुमार , सचिन कुमार,मदनपाल आर्य आदि मौजूद रहे
*बिल्सी में निकाली गई यज्ञ रैली*
RELATED ARTICLES