बिल्सी
नगर में पिछले चार दिनों से विद्युत सप्लाई ढप होने के कारण हुए अंधेरे का चोरों ने फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। चोरों ने बीती रात नगर की गल्ला मंडी स्थित पांच गल्ला व्यापारियों प्रदीप माहेश्वरी, लोकेश बाबू,दीपक बाबू,देवपाल वार्ष्णेय,विनोद चौहान की दुकानों में रखें गुल्लकों के ताले तोड़ लिए लेकिन उन्हें इसमें से कुछ भी हासिल ना हो सका, क्योंकि गुल्लकों में केवल सिक्के और कागज ही थे। चोरों ने बिजली न आने से हुए अंधेरे का भरपूर फायदा उठाया। लेकिन उनके हाथ कुछ भी लगा ना सका। कोतवाल के के मिश्रा ने मय फोर्स के मौके का मुआयना किया।
अंधेरे का फायदा उठाकर किया चोरी का प्रयास
RELATED ARTICLES