Saturday, December 21, 2024
Homeअपना उत्तर प्रदेशचौथे दिन भी जनरेटर के सहारे रहे बिल्सीवासी

चौथे दिन भी जनरेटर के सहारे रहे बिल्सीवासी

बिल्सी
नगर बिल्सी में बीते बुधवार की रात को आए अंधी तूफान के कारण विद्युत सप्लाई ढप हो गई जो कि चौथे दिन भी बहाल ना हो सकी। शुक्रवार की रात लगभग 12:00 बजे मात्र तीन ट्रांसफार्मर की लाइन चालू हो सकी, जिससे कि कुछ ही समय सप्लाई मिल सकी। 4 दिन से विद्युत सप्लाई ढप होने के कारण पूरे नगर में अंधेरा छा गया है। पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं जनरेटर वाले 1 घंटे के पानी भरने के ₹300 वसूल रहे हैं। बिजली विभाग प्रतिदिन शाम 6:00 बजे तक विद्युत सप्लाई देने का दावा करता तो है जो की हवा हवाई साबित होता है। जब कभी बात करने की कोशिश की जाए तो एक ही जवाब मिल रहा है कि हम काम कर रहे हैं सप्लाई मिलेगी। लेकिन धीरे-धीरे चार दिन बीत गए अभी तक पूरे नगर में सप्लाई मिलने के कोई असर नजर नहीं आए। जिससे लोग काफी परेशान दिखे। पानी के लिए नगर वासी इधर-उधर भटकते नजर आए कुछ जेनरेटरों का सहारा लेते नजर आए। जनरेटर वालों की इस समय मौज की कट रही है क्योंकि वे एक पानी का टैंक भरने के लिए अपनी मनमानी रकम वसूल रहे हैं जो कि बिजली से परेशान उपभोक्ताओं को देनी पड़ रही है। पूरा नगर शाम से ही अंधेरे में डूब गया और लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहा। खबर लिखे जाने तक कहीं भी बिजली आने के आसान नजर नहीं आ रहे थे।
———-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments