नगर में गंगा दशहरा पर जगह जगह हुआ शर्बत वितरण एवं भंडारा
बिल्सी
नगर बिल्सी में गंगा दशहरा के उपलक्ष में व्यापारियों ने जगह जगह शर्बत, जलजीरा, आम पन्ना ,शिकंजी के साथ ठंडाई बांटी।सुबह से ही लोग कछलाघाट पर गंगा नहाने के लिये निकल पड़े।गंगा स्नान के बाद लोगो ने भंडारे का आयोजन किया साथ ही चिलचिलाती गर्मी से बचाव हेतु गंगा दशहरा के पावन पर्व पर शर्बत बांटा।नगर के मुख्य बाजार स्थित मुकेश माहेश्वरी एवं राकेश माहेश्वरी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही गर्मी से तरबट हेतु जलजीरा बांटा।लू से बचाव हेतु नगर के मोहल्ला नंबर 2 में एडवोकेट रजत रंजन द्वारा आम पन्ना का वितरण किया गया।साथ ही राजा वार्ष्णेय ,कृष्ण कुमार,राजू माहेश्वरी, निशिकांत माहेश्वरी एवं गोविंद माहेश्वरी ने पीपल बाबा पर शिकंजी एवं शर्बत बांटा।
इसके अलावा देव वाणी चौक पर विकास माहेश्वरी, नख़ासे पर अंशुल खाद स्टोर,थाना मोड़ के निकट आरआर ग्रुप के शुभम शर्मा,राजीव बुक डिपो पर राजीव माहेश्वरी ,मोहल्ला नंबर 5 में राठी ग्रुप के विवेक राठी द्वारा,पुरानी सब्जी मंडी पर आदित्य और अविरल द्वारा,अटल चौक पर वीरेंद्र माहेश्वरी एवं नवल माहेश्वरी टाइल्स वालो द्वारा,मुख्य बाजार में राजू और आशु वार्ष्णेय के द्वारा गर्मी से राहत हेतु शर्बत वितरण किया गया।