बदायूँ के तिगोडा गांव के समीप रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
उझानी । कोतवाली उझानी क्षेत्र के डिलौर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र शिवराज गांव की ही रहने वाली 70 वर्षीय चंद्रवती पत्नी राजवीर के साथ बाइक द्वारा मुजरिया होते हुए उझानी आ रहे थे तभी दिल्ली राजमार्ग पर तिगोडा गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर पीछे बैठी चंद्रवती की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि बाइक चला रहा देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल देवेंद्र को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा मौजूद डॉ० राजकुमार ने देवेंद्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । वहीं बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस फरार हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बुज़ुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।