बिल्सी- नगर के अंबियापुर स्थित बाबा पंडित रामचंद्र शर्मा महाविद्यालय में दिनांक 8 मई को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छठे सेमेस्टर की छात्राओं को उनके जूनियर ने विदाई दी इसी कार्यक्रम में रश्मि शाक्य को मिस फेयरवेल चुना गया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अपनी मोटिवेटेड विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में डॉ नेहा शर्मा, मोहिनी राठौर एवं शीतल शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
मिस फैरवेल रश्मि के साथ स्टाफ